आज आपको मैं बिल्कुल सरल शब्दों में बताता हूं कि Freelancer Kya Hota He Freelancing से घर बैठे पैसे कैसे कमाये
और साथ ही इसके लिये हमें कौन कौन सा काम आना चाहिये जिससे freelancer से पैसे कमाये
फ्रीलांसिंग क्या है?
फ्रीलांसिंग एक ऐसा काम है जहां पर आप अपनी सेवाएं को क्लाइंट को देते हो और क्लाइंट से काम लेते हो जिसके लिए आप किसी भी कंपनी से जुड़े हुए नहीं होते हो आप अपने अनुसार काम कर सकते हो साफ शब्दों में कहा जाए तो फ्रीलांसिंग करने के लिए आपको कुछ इस तरह के काम करते आना चाहिए जैसे की वीडियो एडिटिंग, आर्टिकल लिखना, thumbnail बनाना, photo editing, website बनाना, website डिजाइन करना add चलाना,स्क्रिप्ट लिखना|
Short शब्दो मे –
मतलब ये है की आपको ऑनलाइन कुछ भी अच्छे से काम करते आना चाहिये जिससे दूसरे यानि client की मदद हो सके जिसके बदले मे आप उनसे पैसे चार्ज ले सकते हो और इन कामों को करने के लिए आप स्वतंत्रत हो जब चाहे तब काम लेकर कर सकते हो |
Example -जैसे कि मैं एक यूट्यूब वीडियो बनाया और उसे एडिट करने के लिए उसमें ग्राफिक्स वीएफएक्स लगाने के लिए क्लाइंट को ढूंढता हूं जिसे इस तरह के काम करते आता है तो इसके बदले में मैं उसे कुछ पैसा चार्ज कर दूंगा एक दो वीडियो बनाने के लिए कुछ इसी तरह से अलग-अलग प्रकार के काम ऑनलाइन किए जाते हैं, तो अभी हमने जाना Freelancer Kya Hota He अब हम जानेंगे इसके फायदे |
Top 5 फ्रीलांसिंग के फायदे और फ्रीलांसर की विशेषताएं –
1. स्वतंत्रता – इसका मतलब यह है कि आप अपने काम को खुद चलाते हो जब चाहे तब जैसा भी चाहे वैसा निर्णय ले सकते हो |
2. विविधता– इसका मतलब यह है कि आप अपने काम को अपने अनुसार अलग-अलग तरह के काम को अलग-अलग क्लाइंट के साथ कर सकते हो|
3. लचीलापन – इसका मतलब यह है कि आप अपने काम को कभी भी जब चाहे मन तब कर सकते हो जिसके लिए आप अपना टाइम कुछ भी चुन सकते हो|
4. खुद के बॉस- फ्री लांचर खुद के बॉस होते हैं अपने काम को अपने मर्जी के अनुसार कर लेते हैं
5 कमाई की क्षमता – फ्रीलांसर अपने काम के अनुसार जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते है क्योंकि इसके लिए वह अपने फीस स्वयं चुनते हैं घंटे के अनुसार या वह जो काम करते हैं उसे काम के अनुसार|
Freelancer Kya Hota है और इसके फायदे के बाद इसके उदाहरण भी जाने