Chat gpt क्या है पैसे कैसे कमाया जाता है सब कुछ इसी पोस्ट मे पता चलेगा
आज इस पोस्ट में मैं आप लोगों को चैट gpt का सही तरीके से इस्तेमाल करना बताऊंगा जिससे आप लोगों का टाइम भी बचेगा और आप लोग कम टाइम में सही तरीके से पैसे भी कम पाओगे|
ChatGPT है क्या? (जल्दी में समझ लो)
Chat gpt एक AI tool है जो कि तुम्हारे सवालों का सही-सही जवाब दे सकता है और तुम्हारे पूछे गए सवालों के बारे में रिसर्च कर सकता है, कोडिंग लिख सकता है, वीडियो बनाना फोटो एडिट करना हर एक चीज के बारे में सही-सही जानकारी बता सकता है, करंट न्यूज़ की जानकारी बता सकता है|
Chat Gpt का इस्तेमाल कहा कहा कर सकते है –
1-स्टूडेंट के लिये
Nots बनाओ – जो भी स्टूडेंट पढ़ाई से रिलेटेड जी भी तरह के नोट्स चाहता है तो चैट gpt में सवाल पूछ कर उसका नोट्स बड़े आसानी से बनवा सकता है
सवाल समझने मे – अगर आपको किसी भी तरह का कोई भी सवाल का आंसर पता नहीं है या जो भी सवाल का जवाब आपको समझ में नहीं आ रहा है तो इसके बारे में फुल डिटेल में यह सारी जानकारी आपको समझते हुए बता देता है |
2. फ्रीलांसर या कंटेंट क्रिएटर हो?
ब्लॉग लिखना – आप जिस भी topic के बारे मे ब्लॉग लिखना चाहते हो topic दो chat gpt आटोमेटिक तरीके से आपको बता देगा |
केप्सन और स्क्रिप्ट लिखने मे -आप लोग अपनी वीडियो बनाने के लिये जो भी स्क्रीप लिखना चाहते है सोचते हो वो सब काम ये कर देगा |
3.बिजनेस के लिये –
बिज़नेस के लिये temples बनाओ
प्रोडक्ट के बारे मे रिसर्च करो
सोशल मीडिया के बारे मे idea लेकर
4.डेली life मे
Diet प्लान बनाओ
बीमारियके बारे मे सारी जानकरी लो
ट्रेवल्स प्लानिंग करने मे मदद करेगा
खाना बनाने से रेलेटेड सारी जानकरी देगा |
ChatGPT से सही जवाब कैसे पाएं? (Prompting Tips
1.सीधे सवाल पूछो –
सही जवाब जानना है तों वो भी बता देगा
अगर आपको हसना है तों आपको हँसा भी देगा जोक सुनकर
दोएत की तरह बात करना है तों वो भी कर देगा
मस्ती के मूड मे हो तों वो भी कर लेगा |
2. Background दो:
अगर तुम कोई जवाब चाहते हो, तो ChatGPT को थोड़ा बैकग्राउंड बताओ। जैसे “मैं 12वीं का स्टूडेंट हूँ, मुझे साइंस के लिए 100 शब्दों का नोट चाहिए।”
3. लास्ट में बोलो – Short या Long चाहिए:
ChatGPT को बताओ कि छोटा जवाब चाहिए या लंबा – इससे टाइम बचेगा।
2025 में ChatGPT के नए Featues (जो लोगों को नहीं पता)
Image और File सपोर्ट: अब फोटो अपलोड करके भी सवाल पूछ सकते हो। जैसे – “इस फोटो में क्या लिखा है?”
कोड इंटरप्रेटर: मैथ्स के सवाल, डेटा एनालिसिस – सब AI से हो सकता है।
Voice Input: बोलकर पूछो – ChatGPT सुन भी सकता है।
Custom Instructions: अब तुम इसे अपनी स्टाइल में काम करने के लिए सेट कर सकते हो – जैसे तुम कहते हो “भाई वाली भाषा में बात कर”।
Chat gpt को एक्सेस कैसे करें –
1.play store मे जाकर app डाउनलोड करके |
2. Google मे जाकर chat.Openai.Com मे जाकर |
3.pro फ्यूचर चाहिये तों सब्सक्रिप्शन लेकर प्रीमियम ChatGPT Plus ले सकते हो – जिससे GPT-4 वगैरह का एक्सेस मिलता है।
ध्यान रखने वाली बात – chatgpt apko jo jawab dega use vo pahle reseaech karega fir apko batayega jiske liye vo bade bade news channel artikl youtube video se data collect karke apko batayega lekin जानकरी 100% साहिन्हे या नहीं इसकी पुस्टि नहीं करता है जिसके लिये आप अलग अलग स्रोत से जानकरी ले सकते है |