Mahakumbh 2025 Latest News |महाकुम्भ जाने से पहले ये 30 बाते जरूर याद रखे

Table of Contents

Mahakumbh 2025 Latest News Me Prayagraj Jane Se Pahle Latest New Jankari Janna Aap Logo Ke Liye Bahut Jaruri He

प्रयागराज महाकुंभ मेला देखने जाने से पहले यह 30 सावधानी जरूर पता होनी चाहिये वरना आप लोगों के साथ कुछ भी हो सकता है जिसे आप लोग दिक्कत में पढ़ सकते हो

  • इसीलिए यह सावधानी आप लोगों को महाकुंभ प्रयागराज में जरूर बरतनी चाहिए तो चलो मैं आप लोगों को स्टेप बाय स्टेप बता देता हूं कि क्या-क्या आप लोगों को सावधानी रखनी चाहिए |
  • अगर आप फैमिली के साथ हो और फैमिली के साथ नहीं भी हो तो इस पोस्ट को जरुर पढ़े ताकि आगे चलकर आप लोगों का भविष्य प्रयागराज महाकुंभ मेला में अच्छा हो इसके बारे में मैं फुल डिटेल में नीचे एक के बाद एक

महाकुंभ प्रयागराज मेला के बारे में डिटेल में बता दिया हूं जो कि कुछ इस प्रकार से हैं |


Mahakumbh 2025 Latest News

  1.  ट्रेन में ऐसी जगह से बैठे हैं जहां से ट्रेन स्टार्ट होती है Mahakumbh mela pragraj jane se pahle iski jankari jarur nikal ले |
  2. प्रयागराज पहुंचने के बाद स्टेशन में काफी ज्यादा भीड़ होती है तो वहां पर से आराम से निकलने की कोशिश करें |
  3. और अगर आप फैमिली के साथ जाते हो जिसमें बच्चे भी हैं तो आधार कार्ड के साथ बच्चों के जेब में मोबाइल नंबर की तीन-चार पर्चियां डाल देना ताकि कभी को कोई खो जाए  तो उसे नंबर पर कॉल करके आप अपने खोए हुए लोगों से मिल सकते  हो Mahakumbh mela 2025 prayagraj मे |
  4.  आपको अपने साथ रस्सी भी ले जाना बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्योंकि यह सफर में बहुत ही ज्यादा काम आने वाली है क्योंकि इससे महाकुंभ मेला में एक साथ आप लोग फैमिली के साथ रह सकते हो इस रस्सी का use करके Mahakumbh 2025 Latest न्यूज़ |

5.वहां रुकने के लिए साथ में कंबल जरूर ले जाना क्या पता आपकी रुकने की व्यवस्था हो या ना हो तो महाकुंभ मेला में कंबल जरूर ले जाएं जिला पड़ता है प्रयागराज उत्तर प्रदेश

6.अगर आपके पास पावर बैंक की सुविधा हो तो उसे भी जरूर ले जा लेना
7- अगर आप लोग यह सोचकर जाते हो कि आज हम जाएंगे एक दिन दो दिन रुकेंगे और तीसरे दिन वापस हो जाएंगे तो ऐसा बिल्कुल भी मत सोच कृपया आप लोगों को 4 से 5 दिन का राशन के लिए पैसा का इंतजाम करके जाना पड़ेगा क्योंकि कभी-कभी कुछ सीरियस कंडीशन भी हो सकती
8- बस से जाने से पहले का Mahakumbh 2025 Latest News

अगर आप लोग कर से या बस से जा रहे हो तो समझ लेना कि आपको बहुत ज्यादा पैदल चलना पड़ेगा कम से कम 20 किलोमीटर

और इस कंडीशन में ज्यादा हड़बड़ी न करें और धीरे-धीरे ही अपनी सफर का आनंद लें क्योंकि Mahakumbh 2025 Latest News मे यही जानकरी निकाल कर सामने आ रही है
9- आपको अगर वहां पर से कुछ भी चीज खरीदना है तो आते टाइम खरीदे जाने से ही नहीं खरीदना है क्योंकि ऐसे में वजन आपके पास ज्यादा हो जाएगा
10- चोरो से सावधान

जेब कतरे और ढोंगी बाबा से बच के रहना क्योंकि कभी भी कुछ भी हो सकता है
11- बच्चों को फिजूल की चीज ना खिलाए क्योंकि अगर वहां पर तबीयत खराब हुई तो आपको बहुत ही ज्यादा दिक्कत तो का सामना करना पड़ेगा
12- जब आप भीड़भाड़ वाले इलाकों में फस जाए तो वहां पर से निकलने की कोशिश करना है क्योंकि ऐसे में कभी-कभी किसी के साथ दम घुटने की शिकायत भी आ सकती है 

13- कुछ नॉर्मली गोली दवाई लेकर जरूर जाएं ताकि अगर आपको कुछ प्रॉब्लम हुई तो उसे आप खा सकते हो तुरंत में आपको आराम मिल सकता है
14- जब आप अपनी यात्रा वहां पर जाकर शुरू करोगे तो कृपया करके बाथरूम लैट्रिन पहले से ही करके जाएं क्या पता भीड़ भाड़ में अगर आपको लग गई और व्यवस्था ना मिले तो आप लोग अपने साथियों से बिछड़ भी सकते हो
15- रुकने की व्यवस्था

शाम होने से पहले आप लोगों को अपनी रुकने की व्यवस्था खुद कर लेनी होगी वरना आप लोग शाम होने के बाद कहां जाओगे अंधेरे में

16 – कृपया करके पानी नहाने के बाद कपड़े को सुखाने की व्यवस्था न हो तो कपड़े धुलना मत घर आकर ही उन्हें ढूंढना

Mahakumbh 2025 Latest News
17- जब आप लोग नदी में गंगा जी में स्नान करोगी तो स्नान करते टाइम अपने फैमिली का ध्यान जरूर रखना कहीं बच्चे लोग गहराई में तो नहीं जा रहे हैं
18- बच्चों के साथ-साथ बड़ों का ख्याल भी जरूर रखना क्योंकि प्रयागराज मेला में बहुत ज्यादा भीड़ हो सकती है तो महाकुंभ में बच्चों के साथ-साथ दूसरे का भी ख्याल रखना
19- आप जितने भी लोग जैन सबका अपना अपना अलग-अलग बाग रखना है साथ ही उसमें कंबल की रजाई की व्यवस्था कर लेना है ताकि आपको ज्यादा कुछ परेशानी का सामना न करना पड़े क्योंकि ठंड भी काफी ज्यादा लग रही है और
बच्चे की सोने की व्यवस्था भी खुद से ही करनी पड़ेगी

इस पर click करकें ये भी जानले

इन कामों को करके महाकुम्भ मेला मे अच्छे से  time बिता सकते हो

20- फिजूल का खर्च करने से बच्चे और अगर कहीं भंडारा मिले तो उसका लाभ उठाएं लेकिन यह चेक करने के भंडारा में ज्यादा भीड़ तो नहीं है अगर भीड़ ज्यादा है तो आप लोग अपने फैमिली में से किसी अच्छे लोगों को भेज सकते हो या फिर प्रसाद वहां का भंडारा ना भी खा तो चलेगा क्योंकि आप लोग समझ सकते हो भीड़ ज्यादा होगी तो प्रॉब्लम ज्यादा होगा |

21- कृपया करके अगर आप फैमिली के साथ जाते हो तो एक दूसरे का हाथ जरूर पड़े या एक दूसरे के हाथ को रस्सी से सबके सहारे से बांधकर रखें जिससे खोने का खतरा कम हो जाएगा |

22- प्रयागराज महाकुंभ जाने से पहले आप लोगों को यह तय कर लेना है कि आपके जाने की ट्रेन कब की है और आने की ट्रेन कब की है आपको ट्रेन कहां पर से मिलेगी और कहां पर जाकर आपको बैठता है वापसी पर आना कैसे हैं सब कुछ का इंतजाम आपके घर से ही करके जाना पड़ेगा |

Affiliated marketing se pese kamana shikhe इस पर click करकें

https://taazikhabar.com/affiliate-marketing-in-hindi/?amp=1

23- आपको कोशिश यह करनी है कि दिनभर आपको ज्यादा से ज्यादा पैदल नहीं चलना है ऐसे में आप लोगों के हाथ पांव के कंडीशन भी खराब हो जाएगी और आपकी तबीयत बिगड़ने की आशंका थोड़ी सी बढ़ जाएगी खासकर बच्चों को थोड़ा सा ख्याल रखना |
24- अगर आप वहां पर बैठने की थोड़ी बहुत अच्छे-अच्छे व्यवस्था है तो आपको समय-समय पर बैठ बैठ कर बैठने का सहारा लेते हुए जाना है |

25- ज्यादातर भीड़भाड़ वाले इलाके में आप लोगों को मोबाइल से वीडियो बनाना बंद कर देना क्योंकि हो सकता है बहुत से लोग वहां पर कर हो सकते हैं जो आपके मोबाइल को चीन का भाग सकते हो और अगर आप फैमिली के साथ हो तो फिर उनका पीछा भी नहीं कर सकते हो क्योंकि आपके फैमिली में लोगों का ध्यान भी रखना है

उनके साथ भी रहना नहीं तो आप लोग भटक सकते हो तो आपको यह भी करना है कि आपका खुद की जेब में भी आपका मोबाइल नंबर होना चाहिए आपकी फैमिली में से बहुत सारे लोगों का मोबाइल नंबर भी रख लो |

26-  अनजान लोगों से बचकर रहे हैं किसी को भी अपना मोबाइल देने की कोशिश बिल्कुल भी ना करें बहुत से लोग वहां पर ढोंगी होते हैं बहुत से लोग चोर होते हैं |

कोई खो गया तो तो पोलिस या सुरक्षा कर्मी को कॉल kre

27- अगर वहां पर आपको कोई साथी खो गया हो तो जगह -जगह में माइक वाले की व्यवस्था रहती है तो उन पर उनसे संपर्क करें अलाउंस करवा कि हम अभी यहां पर मौजूद हैं तो जो भी खो गया उनका नाम बार-बार लें और उनके घर का नाम बार-बार ने और यहां पर आने की कोशिश करें ऐसा उनसे अलाउंस करवा |

28- मस्त सफल यात्रा करें अच्छी यात्रा करें और दिन काफी ज्यादा लग सकता है तो अगर आप लोग जब वाले हो तो थोड़ी ज्यादा दिन की छुट्टी लेकर ही जाए वरना आप लोगों को इधर भी प्रॉब्लम हो सकती है जिससे आप थोड़ा सा टेंशन में भी आ सकते हो |

29- अगर आप लोगों को लगता है कि तीन दिन का सोच कर जा रहा है तो कम से कम आप लोगों को हो सकता है 5 दिन भी लग जाए तो थोड़ा सा प्लान को एक्सचेंज करते रहना जरूरी है |

30- हो सकता है कि आपके घर वालों को थोड़ी सी आपसे प्रॉब्लम हो कि वहां पर क्या सिस्टम चल रहा है कैसा क्या है तो समय-समय पर आपको अपने घर वाले को कॉल करते रहना चाहिए क्योंकि हो सकता है कि भीड़भाड़ वाले इलाके में आपके मोबाइल का नेटवर्क डाउन हो और नेटवर्क हो सकता है कि जाम हो तो आपके नेटवर्क मिलने की भी प्रॉब्लम हो सकती है इसलिए जैसे ही नेटवर्क मिले तो घर वाले से संपर्क करके बता दें कि अभी हम यहां पर मस्त हैं ठीक-ठाक हैं सही हाल में है |

महाकुम्भ तुरंत की न्यूज़ 29/01/2025

https://www.mygov.in/campaigns/mahakumbh-2025/

FAQ –

  1. Mahakumbh mela monalisha – ये महाकुम्भ मेला आई हुई एक लड़की ही जिसकी आँख बहुत ही ज्यादा प्यारी है और इस वजह से ये Mahakumbh mela prayagraj me kafi jyada femas ho rahi है |
  2. Mahakumbh mela live video – bahut sare log jo Mahakumbh mela ke bare me live video dekhna chahte he vo youtube jese platform me jakar video dekh sakte है |
  3. सबसे बड़ा कुम्भ का मेला कहा लगता है– तो इस सवाल का जब है ये मेला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 2025 मे लगा है |
  4.  कुंभ मेला कहा कहा लगता है
    Answer -कुम्भ का मेला प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नाशिक जैसे जगह मे लगता है |

1 thought on “Mahakumbh 2025 Latest News |महाकुम्भ जाने से पहले ये 30 बाते जरूर याद रखे”

Leave a Comment