Online Mobile Se Paise Kaise Kamaye 20k-25k | मोबाइल से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके 2025 मे

Table of Contents

अगर आप लोग भी मोबाइल फोन के माध्यम से ₹20,000 से ₹25,000 प्रति माह कमाना चाहते हो तो तो इसके लिए सिंपल आप लोगों को क्या-क्या करना पड़ेगा चलो मै आपको बताता हूं|

Online Mobile Se Paise Kaise Kamaye

जिसमें आप लोग वीडियो देखने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हो थोड़ा सा वर्क करके कमा सकते हो कुछ घंटे काम करके भी हजारों रुपए कमा सकते हो, और अगर आप लोग यह सोच रहे हो Online Mobile Se Paise Kaise kamaye तो इन सारी जानकारी को अच्छे से पढ़ लीजिए |

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए के Top10 बेहतरीन तरीकों की सूची :

Online Mobile Se Paise Kaise Kamaye

  1. फ्रीलांसिंग के जरिये से कमाना सीखो :

    अगर आप लोगों के पास लेखन, ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग, डिजाइनिंग, वेबसाइट बनाना, ऐसी कोई भी विशेषताएं तो आप लोग ऑनलाइन दूसरों के लिए काम करके लाखों रुपए महीना के कमा सकते हो जिसके लिये आप Upwork, Freelancer, या Fiverr जैसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स के माध्यम से काम प्राप्त कर सकते हैं |  फ्रीलांसिंग क्या होती है और इसे पैसा कैसे कमाते हैं इसके बारे में मैंने एक पोस्ट अपलोड कर दिया है जाकर उसे जरूर पड़े नीचे वाली लिंक पर क्लिक करके | https://taazikhabar.com/freelancer-kya-hota-he/?amp=1

  2. एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाना शिखो : ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका एफिलिएट मार्केटिंग है इसमें आप लोगों को सिंपली काम करना क्या होता है, सबसे पहले एक Affiliate अकाउंट क्रिएट करना होता है और प्रोडक्ट को लिंक के जरिए से सेल करना यानी बेचना होता है|

एग्जांपल के तौर पर मैं आप लोगों को बता दूं तो आप लोग जो यूट्यूब पर वीडियो देखते हो और उसके डिस्क्रिप्शन पर जो लिंक देखते हो, जिसमें बहुत सारे प्रोडक्ट के लिंक मौजूद होते हैं, तो वह सब एफिलिएट प्रोग्राम के जरिए ही होते हैं जब उन प्रोडक्ट पर क्लिक करके कोई उन्हें खरीद देता है तो जिसे प्रोडक्ट का लिंक दिया है उसे कुछ पर्सेंट कमीशन मिलता है जिससे उसकी कमाई होती है |

और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाते हैं इसके बारे में नीचे क्लिक करके पढ़ सकते हो |

https://taazikhabar.com/affiliate-marketing-in-hindi/?amp=1

3.Youtube से ऐसे कमाते है ऑनलाइन पैसे : यूट्यूब के बारे में तो आप सभी लोगों को पता होगा कि यूट्यूब पर वीडियो बनाकर आप लोग लाखों रुपए महीना के कमा सकते हो परन्तु बहुत सारे लोगों को कामयाबी हासिल नहीं होती है, जिसके लिए आप लोगों को बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है तब जाकर आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हो |

और यूट्यूब पर पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आप लोगों को अपने यूट्यूब अकाउंट को मोनेटाइज करना होता है, जिसके लिए आप लोगों को यूट्यूब पर कुछ क्राइटेरिया को कंप्लीट करना पड़ता है |

अगर आप लोग शॉर्ट वीडियो बनाते हो तो इसके लिए आप लोगों को 3 महीना के अंदर 10 मिलियन व्यूज कंप्लीट करना पड़ता है किसी के साथ 1000 से ज्यादा सब्सक्राइबर कंप्लीट करना पड़ेगा |

और अगर आप यूट्यूब पर लॉन्ग वीडियो बनाते हो तो इसके लिए 4000 घंटे का वॉच टाइम कंप्लीट करना होगा साथ ही 1000 सब्सक्राइब कंप्लीट करना होगा इसके बाद आपका चैनल मोनेटाइज होगा जिससे आपको अर्निंग प्राप्त होना शुरू हो जाएगी |

4. ऑनलाइन ट्यूटरिंग करकें घर बैठे रूपये कमाओ : अब देखो अगर आप लोग वीडियो बनाना पसंद करते हो और वैसे मैं आपकी वीडियो वायरल नहीं होती है तो आप किसी दूसरे के लिए वीडियो बना सकते हो, या फिर हम इसे ऐसा कहें कि आप किसी दूसरे के चैनल पर जाकर पढ़ सकते हो और इसके लिए आप लोग घर बैठे काम कर सकते हो और अपनी वीडियो को सेल करके पैसे कमा सकते हो |

एग्जांपल एग्जांपल के तौर पर अगर आपको कोई सब्जेक्ट बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है तो आप लोग  Byju’s,  vedantu, unacademy, physics wala, ऐसी बड़ी-बड़ी कंपनी के लिए पढ़ सकते हो  |

5.ऑनलाइन सर्वेक्षण और रिव्यू देकर कमाओ : Swagbucks, Toluna, या InboxDollars जैसी वेबसाइट्स पर सर्वेक्षण भरें और उत्पादों की समीक्षा करें। तो इसके बदले में आप लोगों को गिफ्ट कार्ड मिलेगा और बड़े आसानी से आप लोग पैसे कमा पाओगे ।

6. मोबाइल गेमिंग से ऐसे कमाओ पैसे : कुछ गेम्स जैसे MPL, Dream11, या My11Circle इनके बारे में आप लोगों ने टीवी पर या फिर मोबाइल पर बहुत सारे ऐड देखे होंगे जिसमें गेम खेल कर आप लोग  पैसे कमा सकते हैं। हालांकि, इसमें जोखिम होता है |

ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाने से नुकसान भी होते हैं

इसलिए सावधानी बरतें,क्योंकि बुरी बात यह है कि इस तरह के गेम में आपको भी पैसे लगाने होते हैं और आपको लगता है कि अभी नहीं तो अगली बार हम पैसे कमा लेंगे बट ऐसा हर बार पॉसिबल नहीं होता है जिसमें आपको जोखिम उठाने के साथ-साथ नुकसान भी ज्यादा हो जाता है |

7. ब्लॉगिंग से ऐसे कमाये पैसे : अगर आप लोग भी ब्लॉगिंग करके पैसा कमाना चाहते हो तो सिंपली में आप लोगों को बता दूं अभी जो आप लोग मेरे इस आर्टिकल को पढ़ रहे हो तो इस पर जो ऐड चल रहा होता है इसी एड के गूगल हम लोगों को पैसा देता है तो इस तरह के ब्लॉगिंग करके आप लोग भी बड़े आसानी से महीना के हजारों रुपए गूगल के जरिए से कमा सकते हो,

जिसके लिए WordPress या blogger पर आपको आईडी बनानी होती है और फिर इसके बाद उसमें जो आर्टिकल आप पड़ रहा है इसी तरीके के आर्टिकल लिखना होता है, साथ ही अच्छी तरीके से लिखने के बाद इन पर ट्रैफिक लाना पड़ता है

जितने ज्यादा ट्रैफिक आते हैं उतनी ज्यादा आपकी इनकम जनरेट होती है क्योंकि उतनी ज्यादा ऐड लोगों के द्वारा देखे जाते हैं और अकाउंट को मोनेटाइज करने के बाद आप लोगों को पैसा आना शुरू हो जाता है |

8.Shopify स्टोर लॉन्च करें (Launch a Shopify Store)

Shopify के जरिए से भी आप लोग इस पर अपनी ऑनलाइन दुकान खोलकर प्रोडक्ट का रिव्यू कर कर प्रोडक्ट को अपने हिसाब से मैनेज कर कर उन्हें लोगों को बेच के बड़े आसानी से अच्छे खासे इनकम जनरेट कर सकते हो जिसके लिए सिंपली आपको Shopify अपनी दुकान क्रिएट करने पड़ती है और उसी के अंदर के प्रोडक्ट को बेचना होता है |

9.सोशल मीडिया प्रबंधन: छोटे व्यवसायों के लिए सोशल मीडिया अकाउंट्स का प्रबंधन करना सीखे साथी उनके बारे में जानना और उन्हें बढ़ाने में मदद करें। इसके लिए आप Hootsuite या Buffer जैसे टूल्स का उपयोग कर सकते हैं |

10. ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचकर : इसके लिए आप लोगों को मार्केट में से किसी भी प्रोडक्ट को कम दामों में खरीद कर उन्हें आप लोग Amazon, Flipkart, myntra, meesho,में ज्यादा दामों पर बेच सकते हो |

ये दूसरे का आर्टिकल भी आप पड़ सकते हो |

https://www.indbook.net/mobile-se-paise-kaise-kamaye/

FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q1. मोबाइल से पैसे कैसे कमाये?

Answer – तो इसके लिए ऊपर मैंने आपको बता दिया है यूट्यूब में वीडियो बनाकर कमा सकते हो एपलेट मार्केटिंग करके कमा सकते हो ग्राफिक डिजाइनिंग करके कमा सकते हो प्रोडक्ट सेल करके कमा सकते हो अमेजॉन से फ्लिपकार्ट से मीशो पर प्रोडक्ट सेल करके |

Q2.मोबाइल ऐप से पैसे कैसे कमाए?

Answer – प्ले स्टोर में बहुत सारे ऐसे ऐप है जिसमें गेम खेल कर आप लोग हजारों रुपए कमा सकते हो जो की जोखिमों से भरा हुआ रहता है जिसमें रिस्क ज्यादा होता है |

Q3.अपने फ़ोन से पैसे कैसे कमाए?

Answer – तो इसके लिए आप लोग एफिलिएट अकाउंट बनाकर दूसरे अप के लिंक को शेयर करके डाउनलोड कर कर भी पैसा कमा सकते हो |

 

 

Leave a Comment