कुम्भ का मेला की जानकरी | kumb ke mela ki suruvat kese hui

  कुम्भ का मेला की जानकरी  हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण और धार्मिक मेला है, जो हर 12 साल में चार प्रमुख नदियों – गंगा, यमुना, सरस्वती और गोदावरी – के किनारे आयोजित किया जाता है। यह मेला मुख्य रूप से भारत के चार स्थानों पर आयोजित होता है:

1. नासिक – गोदावरी नदी के किनारे इस्तित है ।

2. उज्जैन – Shipra नदी के किनारे मौजूद है ।

3. हरिद्वार – गंगा नदी के किनारे मौजूद है ।

4. प्रयागराज (इलाहाबाद) – गंगा, यमुना और सरस्वती की संगम भूमि पर है

कुम्भ का मेला की जानकरी | kumb ke mela ki suruvat kese hui  और कहा

इसका आयोजन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब विशेष ग्रह स्थिति बनती है, तब होता है। कुम्भ का मेला हर 12 वर्ष मे एक बार आयोजित होता है जिसमे करोडो लोग शामिल होते है  और वर्ष 2025 का कुम्भ का मेला बहुत ज्यादा खास है क्योंकि ये 144 साल बढ़ इसका नक्चत्र बहुत अच्छा है

कुम्भ का मेला की जानकरी  -इसे विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक माना जाता है। कुम्भ मेला का इतिहास हजारों साल पुराना है और यह एक सांस्कृतिक धरोहर भी है।

कुम्भ मेला मे विशेष रूप से हिंदू धर्म के लोगो के लिये बहुत पवित्र मना जाता है क्योंकि इसमें शास्त्रों के अनुसार लोगो के पापा को धोने का  मौका मिलता है और मैन को शांत करने का अवसर प्राप्त होता है, जिसमें लाखों लोग पवित्र नदियों में स्नान करने और धर्मिक अनुष्ठान करने के लिए इकट्ठा होते हैं।

Leave a Comment