Affiliate Marketing in hindi | 2025 में एफिलिएट मार्केटिंग से कमाने के 10 बेस्ट टिप्स

Table of Contents

आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे Affiliate Marketing in hindi | 2025 में एफिलिएट मार्केटिंग से कमाने के 10 बेस्ट टिप्स और पैसे कमाने के लिए क्या-क्या तरीके अपना सकते हैं |

Facebook,WhatsApp, Instagram, telegram, मैं एफिलिएट लिंक दोस्तों को शेयर करके पैसे कैसे कमा सकते हैं, और इसके बारे में नीचे पूरी जानकारी आप लोगों को एक के बाद एक बता दी गई है, जिससे सारी जानकारी आप लोगों को पता चल जाएगी |

 Affiliate marketing kya hai सिंपल शब्दो मे जाने –

एफिलिएट मार्केटिंग में कोई आदमी किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करता है जिससे कोई ग्राहक उसे खरीदता है तो इसका कुछ कमिशन एफिलिएट करने वाले व्यक्ति को मिल जाता है ( link के जरिये से सारा काम होता है ) यह एक रेफरल सिस्टम है, जहां प्रमोटर को बिक्री पर हिस्सा मिलता है। और प्रोडक्ट को बेचने के लिए आपको क्या-क्या करना पड़ेगा लिंक कैसे करनी पड़ेगी नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप पता चला जाएगा |

Affiliatmarketing काम कैसे करती है बोलचाल के शब्दों में जाने जैसे की डेली हम दोस्त से बात करते है

एफिलिएट मे मार्केटिंग कुछ इस तरह काम करती है: मान लो तुम किसी भी जरूर सामान ( जैसे – कपड़े, gadget, खिलौना, etc. )को पसंद करते हो और उस सामान का लिंक किसी को भेजते हो ( जैसे की व्हाट्सप्प मे भेजे दोस्तोंको )। तो अगर वो व्यक्ति उस लिंक से उसे खरीदता है, तो तुम्हें उसकी खरीदारी से कुछ पैसे मिलते हैं। यानि, तुम उस प्रोडक्ट को प्रमोट करते हो और इसके बदले तुम्हें कमीशन मिलता है। बस यही है एफिलिएट मार्केटिंग का काम।

Example –  मार्केट में बहुत सारी बड़ी-बड़ी कंपनियां अलग-अलग तरीके से अपने एफिलिएट प्रोग्राम के जरिए से सामानो को सेल करती है|

Affiliate marketing के तीन भाग होते है |

1. Product creator (उत्पाद निर्माता )

2.Affiliated

3. Buyer (ग्राहक )

1. Product creator (उत्पाद निर्माता ) – यहां कोई कंपनी हो सकती है जो डिजिटल सर्विस या ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचती है या फिर प्रोवाइड करती है | उदाहरण के लिए – अमेजॉन, फ्लिपकार्ट

2.Affiliated – यहां वह व्यक्ति होता है जो एफिलिएट प्रोग्राम चलाने वाले के काम की जरुरी वस्तु प्रमोट करके बेचता है |

3. Buyer (ग्राहक ) – यहां वह व्यक्ति होता है जो एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके किसी भी वस्तु को खरीद लेता है |

से बहुत सारे ऐप में जो एड आते हैं यह भी एफिलिएट प्रोग्राम का हिस्सा होते हैं नॉर्मल शब्दों में रेफर एंड अर्न कर सकते हो |

एफिलिएट और मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ आसान और सिम्पल स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा -
  • आपको बता दें Affiliate से पैसे कमाने के लिए आपको पहले किसी कंपनी का Affiliate Program Join करना होता है। बहुत सारी ऐसी इ-कॉमर्स वेबसाइट है जो अपने सामान और वस्तु को बेचने के लिए अलग-अलग तरह के एफिलिएट का प्रोग्राम ( affiliate program ) शुरू करती हैं, जिसके लिए आप लोगों को उन वेबसाइटों पर जाकर एफिलिएट वाले प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है आईडी बनानी होती है |
  • जिसे आप लोगों का एफिलिएट लिंक क्रिएट हो जाता है इसके फिर इसके बाद इस लिंक के जरिए से आप लोग प्रोडक्ट  सेल करते हो जितना ज्यादा सेल करते हो आपके प्रोडक्ट पर उतनी ज्यादा कमीशन मिलती है |
  • एफिलिएट मार्केटिंग ( afiliate marketing ) करने के अलग-अलग तरीके हो सकते हैं इसके बारे में नीचे आप लोगों को बताया गया है जो की बहुत ही आसान है |
  • साथ ही एफिलिएट मार्केटिंग की खास बात है, कि आपको यह बिजनेस करने के लिए किसी खास डिग्री की नहीं बल्कि एक बड़े यूजर बेस और मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी।

 Affiliates marketing start kaise kare –

अगर आपको Affiliate Marketing in hindi पूरी तरह से समझ में आ गया होगा तो अब आपको कुछ कदम उठाने होंगे :

1.निश ( niche ) चुने -

इसके लिए सबसे पहले आपको एक टॉपिक ( जैसे की – फिटनेस, टेक्नोलॉजी,ब्यूटी, ट्रेवल्स,गेमिंग,एजुकेशन )चूस करना होगा जिसमें आप इंटरेस्ट हो और आपको लगे कि इस product या उत्पाद को मैं ज्यादा लोगों को सेल कर सकता हूं,बेच सकता हूं याद रहे कि जिस प्रोडक्ट में संभावना ज्यादा हो उसी को चुनना हो और ये सब बिलकुल free होता है |

2 Affiliated Program को free मे आसानी से Join करो

टॉपिक चुनने के बाद अब आप लोगों को  affiliate program को ज्वाइन करना होगा

एफिलिएट प्रोग्राम को आसानी से find कैसे करे

तो तो इसके लिए आप लोग गूगल का सहारा ले सकते हो या फिर यूट्यूब पर सर्च कर सकते हो एफिलिएट प्रोग्राम join कैसे करे करके |

Top Affiliated और उनके Program

1. Amazon associate

2. Shopify

3.Semrush

4.Bluehost

5.clickbank

6. Flipkart

Step 3. प्रोडक्ट  बेचने के लिए अच्छा औरसस्ता कंटेंट बनाओ

अगर अगर आपको एफिलिएट  में सफलता हासिल करनी है तो आपको अच्छा कंटेंट बनाना होगा जिससे लोगों की जिज्ञासा बढ़ेगी और वह उसे प्रोडक्ट को खरीदने के लिए उत्सुक होंगे, और इस कंटेंट को आप लोग यूट्यूब इंस्टाग्राम पर भी अपलोड करके प्रोडक्ट को सेल कर सकते हो, जिसके लिए आप लोग टेलीग्राम का लिंक दे सकते हो और फिर टेलीग्राम में प्रोडक्ट का लिंक दे सकते हो |

Step 4. अपने एफिलिएट साइट पर ट्रैफिक लाओ

जैसे जैसे की स्टेप 3 में मैंने आप लोगों को बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सील करने के लिए आप लोगों को ट्रैफिक की जरूरत पड़ेगी जिसे आप लोग इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब पर वीडियो के माध्यम से ला सकते हो जिसके लिए प्रोडक्ट के बारे में आप लोगों को बड़ा चढ़कर लोगों को बताना होता है |

Affiliated Site पर ट्रैफिक लाने के और भी तरिके होते है |

  1.  Search Engine Optimisation  ( SEO )
  2. Paid traffic
  3. Video बनाकर
  4. ग्रुप बनाकर

1.Search Engine Optimisation  ( SEO )-

यह एक ऐसा प्रक्रिया है जो कि किसी भी पेज को सर्च इंजन यानी गूगल में ऊपर Rank करने में मदद करती है |

अगर आप मार्केट में नए-नए हैं और आप लोगों को वीडियो बनाते नहीं आता है तो आप लोग अपनी वेबसाइट बनाकर उसमें एफिलिएट लिंक लगाकर ट्रैफिक लाकर अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हो यानी बेच सकते हो जिसके लिए आप लोगों को seo करना बहुत ही ज्यादा अनिवार्य होगा |

2.Paid traffic –

इसके लिए आपको एक वेबसाइट बनाना होता है जिसमें प्रोडक्ट के बारे में दिखाना होता है और लोगों तक पहुंचाने के लिए उसमें पेड   add चलाने होते,है जिसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक ऐड पहुंचता है और खरीददार ज्यादा होते हैं, आपके यहां ध्यान रहे पेड़ ट्रैफिक का मतलब ऐड चलाने के लिए आपको पैसा पे करना पड़ेगा खुद से और यह ऐड आप लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम में लगाकर अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हो |

इसका डिसएडवांटेज यह है कि जैसे ही आप ऐड चलाना बंद करोगे तो साइट पर ट्रैफिक आना बंद हो जाएगा जिसे आपकी सेल कम होगी |

3.Video बनाकर-

अगर अगर आप कंटेंट क्रिएटर हो वीडियो बनाते हो तो वीडियो में किसी भी प्रोडक्ट के बारे में अच्छी वीडियो बात कर उन्हें बेच कर सकते हो affiliate program का इस्तेमाल करके |

4.ग्रुप बनाकर –

बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो कि व्हाट्सएप पर बड़े-बड़े ग्रुप बनाकर टेलीग्राम पर बड़े-बड़े ग्रुप बनाकर उसमें एफिलिएट का लिंक बनाकर प्वस्तुओ को सेल करते हैं जो प्रोडक्ट लोगों को अच्छा लगता है उसे लिंक पर क्लिक करके लोग उसे प्रोडक्ट को खरीद लेते हैं,Affiliate Marketing in hindi और भी पड़े सही जानकरी मार्केटिंग करने का|

 

Freelance से पैसे कैसे कमाये –

https://taazikhabar.com/freelancer-kya-hota-he-freelancing-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%98%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%a0%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95/

Affiliated Marketing -सिंपल तरीके से एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने की और भी नॉर्मल से सिंपल से तरिके के हैं जिनका इस्तेमाल करके आप लोग बड़े आसानी से पैसे कमा सकते हो |

#1. YouTube का प्रयोग करके एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) से पैसे कमाए –

देखो यूट्यूब से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमाने के अभी दो-तीन तरीके आप लोगों के सामने में बताने वाला हूं जैसे कि आप लोगों ने बड़े-बड़े यूट्यूब को देखा होगा वह अपनी वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बहुत सारे लिंक प्रोवाइड करते हैं,

जैसे कि माइक का,ट्राइपॉड का,कैमरा का, किसी वेबसाइट का किसी app, का किसी प्रोडक्ट का, और तो और बहुत सारे लोग बहुत सारे गैजेट का रिव्यू देते हैं, जैसे ब्लूटूथ, स्पीकर,

और उनकी लिंक वहां पर डालकर उसके जरिए से जब कोई उन्हें खरीद देता है तो उसे वह पैसे कमाते हैं | और इस तरह से पैसा कमाना बहुत ही ज्यादा आसान होता है, क्योंकि जिस भी यूट्यूब पर की वीडियो में ज्यादा व्यूज आते हैं, तो उसका एक ट्रस्ट बना होता है

और लोग उससे ज्यादा पसंद करते हैं, तो उनके प्रोडक्ट को खरीदना लोग ज्यादा ही कंफर्टेबल समझते हैं, ऐसे में मैंने भी बहुत सारे प्रोडक्ट खरीदे हैं और आपने भी बहुत सारे प्रोडक्ट खरीदे होगे  | जिसके लिए आप लोग इस स्क्रीनशॉट को आसानी से देख कर समझ सकते हो |

2 YOUTUBE SHORTS PLATFORM का इस्तेमाल करके –

अभी अभी हाल ही में यूट्यूब में अपना खुद का एफिलिएट प्रोग्राम चालू कर दिया है जिसमें हम अपने वीडियो के साथ-साथ उसमें एफिलिएट लिंक लगा सकते हैं, जिस भी टॉपिक कि आप लोग वीडियो बनाते हो उसे पर एफिलिएट लिंक लगाओगे तो उसमें आप लोगों को 6 से लेकर 15% तक का कमीशन मिलता है,जैसे कि बच्चों के लिए खिलौने का लिंक लगाओगे तो उसमें 6% अगर आप लोग किसी कपड़े का लिंक लगाओगे तो उसमें 12 से 15% तक का आप लोगों को कमीशन मिलता है | जिसके लिए नीचे का स्क्रीनशॉट देख सकते हो  tag product वाला |

Affiliate Marketing in hindi

#3. WhatsApp ग्रुप मे link share करके पैसे कमाए –
  • आजकल लगभग सभी लोग व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करते हैं जिसमें बहुत सारे लोग स्टेटस देखने के लिए चैटिंग करने के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं,तो बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो कि व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके एफिलिएट प्रोग्राम के जरिए से लाखों रुपए महीना के कमा रहे होते हैं|
  • इसके बारे में बहुत सारे लोगों को कुछ भी पता नहीं होता है,और लोग खुश हो जाते हैं कि हमें तो इसी प्रोडक्ट की तलाश थी अच्छा हुआ हमें इस लिंक से यह प्रोडक्ट मिल गया जिस पर क्लिक करके लोग उसे खरीद लेते हैं |

तो इसके लिए सिंपली आप लोगों को करना क्या होता है एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाना होता है|

  • और उसे ग्रुप में बहुत सारे लोगों को जोड़ना होता है ऐसे ही करके आप लोग अलग-अलग कैटेगरी का अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप बना सकते हो | वैसे भी हाल ही में व्हाट्सएप में भी एक नया व्हाट्सएप चैनल को चालू किया है |
  • जिसमें आप लोग लाखों करोड़ों की संख्या में व्हाट्सएप से फॉलोअर को ऐड करके वहां पर बेच कर सकते हो या बेच सकते हो |
  • और यह व्हाट्सएप चैनल कुछ इस तरह के दिखाई देते हैं जिसका स्क्रीनशॉट नीचे आप लोगों को दिख रहा होगा | क्योंकि मेरे भी कुछ यूट्यूब दोस्त ऐसे हैं|
  • जो कि व्हाट्सएप पर link के जरिए से इन्हे बेचकर हजारों लाखों रुपए महीना के कमा रहे हैं |

Affiliate Marketing in hindi

#4. Telegram Group से एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) करके पैसे कमाए-
  • टेलीग्राम के बारे में तो आप लोगों ने जरूर सुना होगा जिसमें बहुत सारे इनफ्लुएंसर यूट्यूबर लोग इंस्टाग्राम पर कहते हैं कि अगर आपको इतने परसेंट की छूट पर कमीशन चाहना है
  • इस प्रोडक्ट खरीदने के लिए तो इस भाई का टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर लो बायो में इसका लिंक है, और जब आप लोग किसी दूसरे टेलीग्राम को ज्वाइन करते हो तो उसमें बहुत सारे अलग-अलग प्रोडक्ट के लिंक देखने को मिलते हैं जिस पर आप लोग अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी प्रोडक्ट के बारे में सर्च करके उसे बड़े आसानी से क्लिक करके खरीद सकते हो |

टेलीग्राम मैं ऑडियंस ऐसे लाते हैं

तो यह जो टेलीग्राम पर ऑडियंस को लाने वाला होता है वह यूट्यूबर को प्रमोशन के पैसे देता है,यूट्यूब पर instagram पर उसका स्पॉन्सर करके प्रमोशन करके ऑडियंस को टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़ता है जिसके लिए यूट्यूब एक्सप्लोर आंसर को हजारों रुपए भी देना पड़ता है और जब टेलीग्राम ग्रुप पर ज्यादा लोग शामिल हो जाते हैं, तो कुछ लोग मूवी की क्लिप डालकर पैसा कमाते हैं कुछ लोग वेब सीरीज बेचकर पैसा कमाते हैं, और यह पैसा हजारों में नहीं बल्कि लाखों करोड़ों रुपए में होता है |

प्रोडक्ट सेल करना होता है

क्यों कि एक बार जिसने आपका टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर लिया और उसमें आप लोगों ने अच्छा-अच्छा प्रोडक्ट सेल करना शुरू कर दिया तो वह इंसान चाह कर भी उसे ग्रुप को अनफॉलो नहीं कर पता है और बार-बार वहां पर से प्रॉडक्ट खरीदना है जिसके जरिए से आप लोग महीने के चार से पांच लाख रुपए बड़े आसानी से कमा सकते हो |

कुछ लोग अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाते हैं, तो कुछ लोग दिवाली बोनस के तौर पर छूट मिल रही ह जहां बोलकर लाखों रुपए कमाते हैं टेलीग्राम के जरिए से तो कुछ लोग डिस्काउंट के नाम पर महा शैली के नाम पर पैसे कमाते हैं टेलीग्राम ग्रुप के जरिए से जैसे की इस स्क्रीन shot पर देख सकते हो

#5. AI के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) करके पैसे कमाए –

अक्सर आप लोगों ने इंस्टाग्राम पर बड़े-बड़े यूट्यूबर या इनफ्लुएंसर को यह कहते हुए सुना होगा कि आई के जरिए वीडियो बनाकर लाखों रुपए कैसे कमाए तो वह लोग ए वाला कोर्स बनाकर बेचना शुरू कर देते हैं जिससे लाखों रुपए वह महीने के कमाना शुरू कर देते हैं जिसे वह एफिलिएट तरीके से भी कमा सकते हैं,जिसके लिए अलग-अलग वेबसाइट का वह लोग स्पॉन्सर एफिलिएट लिंक के जरिए से करते हैं और प्रोडक्ट के बारे में बताते हैं, कि इस वेबसाइट में ऐसा से ऐसा होता है जिस पर लोग ज्यादा से ज्यादा मात्रा में जाते हैं

जिसके लिए जिसके लिए यह लोग अलग-अलग किस्म का चार्ज रखते हैं जिससे महीना के 2 लाखरूपये से लेकर चार लाख रुपए बड़े आसानी से यह लोग कमा लेते है,

और उससे उनका कमीशन भी बनता है इसके लिए पेड सर्विस भी देनी लेनी पड़ती है, तो कुछ लोग आई के जरिए से वीडियो कैसे बनाते हैं फोटो कैसे क्रिएट करते हैं प्रोफेशनल तरीके से स्क्रिप्ट लिखकर वीडियो कैसे बनाएं chatgpt का इस्तेमाल कैसे करें यह सारे जानकारी के बारे में बात कर लोगों से पैसा कमाते हैं |

#6. Facebook Page के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) से पैसे कमाए

देखो  फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए आप लोगों के दो-तीन तरीके हो सकते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप लोग महीना के डेढ़ से ₹200000 बड़े आसानी से कमा सकते हो , तो इसके लिए सिंपली सबसे पहले आप लोगों को या तो पेड सर्विस प्रोवाइड करना है,

जैसे कि पेड सर्विस के बारे में मैंने पहले ही आप लोगों को ऊपर बता दिया है लेकिन आप लोग दूसरा तरीका यह भी आजमा सकते हो इसके लिए आप लोगों को अपने फेसबुक पेज पर फॉलोवर बढ़ाना होगा, मान लो अगर आप लोग किसी टॉपिक के बारे में वीडियो बनाते हो कोई भी एक टॉपिक पकड़ता है, और इस टॉपिक से रिलेटेड अब आप लोगों को अपने फॉलोअर ज्यादा होने के बाद प्रोडक्ट को सेल करना है

जिसके लिए आप लोग स्टोरी लगाकर प्रमोट कर सकते हो, वीडियो बनाकर उसे पर लिंग डालकर प्रमोट कर सकते हो, और तो और फेसबुक पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए आप लोगों को वीडियो बनाना पड़ेगा ठीक उसी केटेगरी की जी कैटेगरी की आप लोग प्रोडक्ट सेल करना चाहोगे | जैसे की मेने अपनी story मे link लगाया है |

Affiliate Marketing in hindi

#7. Blog बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) से पैसे कमाए –
  • एग्जांपल के तौर पर मैं आप लोगों को बता दूं बहुत सारे लोग कहते हैं Zoopi ऐप डाउनलोड कर लो, या फिर आप लोगों ने किसी अप का प्रो वर्जन को फ्री में देने के लिए बहुत से यूट्यूब पर के मुंह से सुना होगा तो उन ऐप को डाउनलोड करने के भी वह  App वाले से पैसा चार्ज कर लेते हैं इसके बदले में उन्हें कमीशन बहुत ज्यादा मिल जाता है |

इसे भी जरूर पड़े –

https://www.smots.online/affiliateprograms?gad_source=1&gclid=Cj0KCQiAwOe8BhCCARIsAGKeD57YqNAGkZ5kQ_VmBx9CzqHwpvgR9hHeLUOWkfc9cCwiiLKmqeA9xNoaAgghEALw_wcB

FAQs – Affiliate Marketing in hindi | 2025 में एफिलिएट मार्केटिंग से कमाने के 10 बेस्ट टिप्स

Q1.हम Affiliate Account बनाकर Marketing से कितने पैसे कमा सकते है?

Answer – इसके लिए अगर आप अच्छी निस चुने अच्छा टॉपिक चुने अच्छा प्रोडक्ट चुने और प्रोडक्ट के हिसाब से अगर आप लोग मेहनत भी काफी ज्यादा करें और जिस भी तरह से आप अपने प्रोडक्ट के लिए ट्रैफिक ज्यादा ला रहे हो तो आप 6-7 महीने के अंदर 2-3 लाख रूपये महीना के कमाना स्टर्ट कर देंगे |

Q 2. क्या Affiliate account से पैसे कमाने के लिये वैबसाइट या ब्लॉग होना जरुरी है?

Answer- बिल्कुल जरूरी नहीं है आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके या पेड एड के जरिए से भी पैसे कमा सकते हो जैसे कि टेलीग्राम से व्हाट्सएप चैनल से |

Q3. क्या एक ही वेबसाइट पर एफिलिएट प्रोग्राम और गूगल ऐडसेंस को उसे किया जा सकता है?

Answer – हां जी बिल्कुल एक ही वेबसाइट पर आप लोग गूगल ऐडसेंस उसे कर सकते हो और एफिलिएट मार्केटिंग का लिंक भी लगा सकते हो |

Q 4. क्या Affiliate program marketing से जुड़ने के लिए कोई फीस लगती है?

Answer – नहीं बिल्कुल भी नहीं इसके लिए सिर्फ आप लोगों को एफिलिएट अकाउंट बनाना होता है और अगर कोई एफिलिएट का कोर्स सेल करता है तो उसे ज्वाइन नहीं करना है आप लोग यूट्यूब पर वीडियो देखकर या गूगल पर ब्लॉक आर्टिकल को पढ़कर आसानी से एफिलिएट ज्वाइन कर सकते हो |

Q 5. एफिलिएट program से जुड़ने के लिए कोई कोर्स ज्वाइन करना पड़ेगा?

Answer – नहीं बिल्कुल भी नहीं आप लोग यूट्यूब पर वीडियो देखकर बड़े आसानी से अपलोड कोर्स ज्वाइन कर सकते हो

 

 

 

Leave a Comment